Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

किशोरी से छेड़छाड़ व अश्लील फोटो वायरल के दो आरोपी गिरफ्तार - जेल



रेवती,बलिया । स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में   एक 16 वर्षीय किशोरी से छेड़छाड़ व अश्लील फोटो वायरल करने के नामजद चार आरोपियों में दो को पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज होने के 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में चालान न्यायालय कर दिया गया । 



दर्ज प्राथमिकी के अनुसार गांव के ही कई युवकों द्वारा दो माह पूर्व किशोरी से छेड़छाड़ की थी । फिर किशोरी का अश्लील फोटो बनाकर वायरल कर दिया । लोकलाज से परिजन चुप्पी साधे थे। इससे युवकों का हौसला बढ़ गया । युवकों ने किशोरी के भाई को भी शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दे दी । इस पर किशोरी के भाई ने चार युवकों के खिलाफ नामजद तहरीर दी । मुक़दमा पंजीकृत होने के बाद पुलिस ने दविश देना शुरू कर दिया।


मुखबीर की सूचना पर थानाध्यक्ष शिवमिलन ने हमराह सिपाहियों के साथ एक आरोपी जयंत को मुनछपरा मंदिर के पास शनिवार की सायं तथा दूसरे आरोपी हैप्पी को रविवार की सुबह कोल्ड स्टोरेज के समीप गिरफ्तार कर रविवार को दिन में धारा 354, 506 आई पी सी व 7/8 पास्कों एक्ट के तहत जेल भेज दिया । शेष दो आरोपियों की तलाश में दबिस दी जा रही है ।




रिपोर्ट : अनिल केशरी

No comments