ठेंगड़ी लोकार्पण शताब्दी भवन का लोकार्पण
चितबड़ागांव, बलिया । स्थानीय नगर पंचायत चितबड़ागांव से स्टटे महरेव ग्राम पंचायत मे स्थित पं दीनदयाल स्मारक अनुसंधान एवं आरोग्य केन्द्र महरेव चितबड़ागांव बलिया के तत्वावधान मे श्री दतोपंत ठेंगड़ी जन्म शताब्दी के अवसर पर श्री राम तिवारी पूर्व पुलिस महानिदेशक आन्ध्र प्रदेश की अध्यक्षता मे ठेंगड़ी लोकार्पण शताब्दी भवन का लोकापर्ण किया गया ।
जिसके मुख्य अतिथि श्री श्री 1008 स्वामी हरिहरानंद जी महाराज व विशिष्ट अतिथि स्वदेशी जागरण मंच सँगठक श्री कश्मीरी लाल व सासंद श्री विरेन्द्र सिंह मस्त रहे इस अवसर पर सासंद ने दतोपंत ठेंगड़ी के जीवनी पर प्रकाश डाला ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से रंगनाथ मिश्रा, वश नरायण राय, सुशील पान्डेय, अमरजीत सिंह, ज्ञान प्रकाश सिंह, सभासद धीरेंद्र तिवारी, अवनेन्द्र सिंह, प्रवीण कुमार, अनिल कुमार, शर्वैश सिंह, बृजकुमार सिंह, सतेन्द्र सिंह, गुड्डू बन्टी सैनी, सतोष वर्मा, शशिकला तिवारी, प्रकाश सिंह, बृजभान सिंह, आनंद सिंह, कमलेश सिंह, देवा सिंह, ओमप्रकाश वर्मा, सजीव चन्द्र तिवारी, शशिकांत मिश्रा, विशाल तिवारी, रामजी सिंह, सभासद अमन सिंह, सोनू गुप्ता सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम के सयोजक अजय जी व ग्राम प्रधान मोतीचंद्र गुप्ता ने आये हुये अतिथि के प्रति आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट : अतुल तिवारी
No comments