माता पिता संस्कारवान बने बच्चे स्वयं बन जाएंगे : उड़िया बाबा
सुखपुरा,बलिया । बच्चे खराब नहीं होते उसके माता-पिता का संस्कार का प्रभाव उनके ऊपर पड़ता है। इसके लिए आवश्यक है कि माता पिता संस्कारवान बने। माता के गर्भ में पल रहे बच्चे में माता का गुण ही विद्यमान होता है।
यह बातें स्वामी परमेश्वरानंद सरस्वती उड़िया बाबा ने कही। वह बृज मोहन प्रसाद अनारी के आवास पर उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित कर रहे थे।उन्होंने समाज में फैली कुरीतियों के ऊपर प्रकाश डालते हुए कहा कि इससे बचने का एकमात्र रास्ता ईश्वर की भक्ति है।
शुद्ध मन व पवित्र हृदय से ईश्वर के प्रति लगाव होना चाहिए तभी इंसान मानवतावादी बन सकता है। इस मौके पर जितेंद्र प्रताप सिंह,मौलाना शौकत अली,रमाशंकर यादव,कैलाशी बेचूराम,राजेंद्र सिंह गंवार,धनु यादव, प्रभा,लालसा,नेहा,शैलेंद्र,धनराज आदि मौजूद रहे।संचालन सत्येन्द्र कुमार ने किया।
रिपोर्ट : अनिल सिंह
No comments