नाबालिग किशोरी से हुई छेड़खानी व मारपीट के दो आरोपी गिरफ्तार - जेल
रेवती (बलिया) । स्थानीय थाना अंतर्गत नगर से सटे एक मंदिर के समीप शुक्रवार को एक नाबालिग किशोरी के साथ हुई छेड़खानी व मारपीट के दो आरोपीयों को पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए देर रात गिरफ्तार कर शनिवार को चालान न्यायालय तथा पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए बलिया भेज दिया । पीड़ित किशोरी के चाचा द्वारा शुक्रवार को देर सायं थाना में दो आरोपियों के खिलाफ़ नामजद तहरीर दी गई थी । सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष शिवमिलन के निर्देश पर एस आई गजेद्र राय व सदानंद यादव ने रेलवे स्टेशन जाने वाले तिराहा से कही अनयत्र भागने के चक्कर में छिपे दोनों आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया गया । पीड़िता के चाचा द्वारा दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि उसकी तेरह वर्षीय नाबालिग भतीजी नगर क्षेत्र से सटे एक मंदिर के समीप बकरी चरा रही थी । इसी बीच दो युवक बाईक से वहां पहुंचे । उसमें से एक युवक बाईक से उतर कर पीड़िता के पास पहुंचा तथा उसे जबरजस्ती उठाकर अरहर के खेत में ले गया । पीड़िता के चिल्लाने पर उसे थप्पड़ मारा तथा धमकी देने लगा । इसी बीच एक महिला उधर से गुजर रही थी । महिला को देख दोनों युवक बाईक पर सवार होकर फरार हो गये । घर आकर पीड़िता ने घटना के बाबत परिजनों को जानकारी दी । पुलिस द्वारा 354 ,323 आई पी सी व 7/8 पास्को एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
रिपोर्ट : अनिल केशरी
No comments