पीयूष के नेतृत्व में भाजयुमो ने किया 'साहू' का स्वागत
बलिया। भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष पीयूष चौबे के नेतृत्व में शनिवार को टीडी कालेज चाैहारे पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष का गाजे बाजे संग स्वागत किया। इस दाैरान युवाअाें ने जय प्रकाश साहु काे फूल मालाआें से लाद दिया। स्वागत करने वालाें में प्रमुख रूप से भाजपा जिला मंत्री पप्पू पाण्डेय, अमित सिंह तोमर, शशांक शेखर त्रिपाठी, भानु दुबे, अंकुर उपाध्याय, धर्म भारती, कुंवर सत्यपाल सिंह, अभिषेक सिंह, ई. राेमित सिंह, मुन्ना कुमार, मनीष पाण्डेय, अजीत सिंह, फतेह बहादुर सिंह, अजय मिश्र, जितेन्द्र गुप्ता, माेहित पटेल, सुनिल कन्नाैजिया, अभय साहनी, ईश्वर प्रमुख रहें ।
रिपोर्ट : अजित ओझा
No comments