Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पूर्व प्रधान अजीजुद्दीन के पुण्यतिथि पर सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

स्व० अजीजुद्दीन द्वार के शीलापट्ट का शिलान्यास  नेता प्रतिपक्ष ने फीता काटकर किया


सिकन्दरपुर (बलिया) । तहसील क्षेत्र के सिवानकला गांव निवासी व पूर्व प्रधान स्वर्गीय अजीजुद्दीन की पांचवी पुण्यतिथि पर एक सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन शनिवार की दोपहर को एल एन नेशनल स्कूल के प्रांगण में किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष  रामगोविंद चौधरी तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी, पूर्व मंत्री नारद राय, संग्राम सिंह यादव व पूर्व मंत्री घूराराम थे।
कार्यक्रम के शुभारंभ पर सर्वप्रथम नेता प्रतिपक्ष ने स्व० अजीजुद्दीन द्वार के शीलापट्ट का शिलान्यास किया तत्पश्चात सभी दलों के नेताओं की मौजूदगी में मुख्य द्वार का रीबन काटकर मुख्य स्मृति द्वार का लोकार्पण किया गया उसके उपरांत स्व० अजीजुद्दीन के तैल चित्र पर पुष्प व माला अर्पित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों के द्वारा गरीबों में कंबल का भी वितरण किया गया
अपने संबोधन मे नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने कहा कि डॉ अजीजुद्दीन जीवन भर अपने उसूलों के साथ ग्रामवासियों के हित व विकास में लगातार काम करते रहे, उन्होंने कभी अपने उसूलों व नियमों से कभी समझौता नहीं किया, उनकी पांचवी पुण्यतिथि पर स्व० डॉ०अजीजुद्दीन स्मृति द्वार का लोकार्पण करना मेरे लिए गर्व की बात है आगे कहा कि डॉ अजीजुद्दीन हमेशा अपने लोगों के बीच सामंजस्य स्थापित करने व तेजतर्रार  प्रतिनिधित्व के लिये जाने जाते रहेंगे।
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से रमाशंकर विद्यार्थी, डी एन सिंह, अजय मिश्रा, राजेन्द्र यादव, अनंत मिश्रा, रवि यादव, मदन राय, घनश्याम सिंह, अरविन्द राय, भगवान पाठक, सत्यप्रकाश यादव, जितेन्द्र गुप्ता, अरविन्द सहाय, जितेश वर्मा, वंश बहादुर सिंह, शिवजी त्यागी, खुर्शीद आलम, फैसल अजीज, तारिक अजीज "गोलू",सादिक अजीज, भीष्म यादव, राजकुमार यादव, मोहम्मद अयुब, जवाहर चौहान, नुरुल हसन, फैजी अहमद, कमलेश यादव, टुनटुन राय, औबेदुल्लाह, दीपक गुप्ता, रामबचन यादव, बाबूराम, रविन्द्र राय, हरिन्दर पासवान व सनातन पाण्डेय समेत सभी दलो के नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता उदय बहादुर सिंह ने व संचालन विधानसभा अध्यक्ष सपा सिकन्दरपुर रामजी यादव ने किया।




रिपोर्ट : एसके शर्मा

No comments