कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्रा की मौत परिजनों ने विद्यालय पर लगाया आरोप
रतसर(बलिया)। शिक्षा क्षेत्र गड़वार के रतसड़ कलां स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की कक्षा सात की छात्रा अंकिता गोंड़ पुत्री जय प्रकाश गोंड़ निवासी रतसड़ कलां की मौत इलाज के दौरान गोरखपुर स्थित मेडिकल कालेज में शुक्रवार को हो गई। बताया जा रहा है कि वह मस्तिष्क ज्वर से पीड़ित थी। शव को घर लेकर आये परिजनों ने अंकिता की मौत का दोष विद्यालय प्रशासन पर लगाते हुए । शनिवार को पुलिस को सूचना दी। अंकिता के माता पिता का आरोप था कि विद्यालय प्रबंधन द्वारा उनकी पुत्री का देखभाल सही ढंग से नही किया जा रहा था इसी कारण उनकी पुत्री गंभीर रूप से बीमार पड़ गई और जब वह निशक्त हो गई तो उसे विद्यालय से घर भेज दिया गया। शिकायत पर मौके पर पहुंचे एसओ गड़वार अनिल चंद तिवारी ने कस्तूरबा बालिका विद्यालय की वार्डन स्मिता तिवारी से शिकायत के संदर्भ में जानकारी ली। इस दरम्यान उन्होने मेस का निरीक्षण भी किया। परिजनों की मांग पर पुलिस ने अंकिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। इस संबंध में विद्यालय की वार्डन स्मिता तिवारी ने बताया कि विद्यालय पर लगाये जा रहे आरीप बेबुनियाद है । अंकिता नियमित रूप से विद्यालय नही आती थी । इधर आठ नवंबर को उसकी मां निर्मला देवी यहां आई और उसे अपने साथ लेकर गई तभी से वह विद्यालय से गैर हाजिर है।
रिपोर्ट : धनेश पांडेय
No comments