माले कार्यकर्ताओं ने किया ब्लॉक मुख्यालय पर प्रदर्शन
मनियर, बलिया । प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम के तहत शनिवार को भाकपा माले मनियर इकाई के तत्वावधान में ब्लॉक मुख्यालय मनियर पर माले कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। तथा धरना के माध्यम से छह सूत्रीय मांग पत्र महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन बीडीओ मनियर को सौपा। तथा क्षेत्र के विभिन्न सवालों पर लोगों ने आवाज भी उठाई।कथित तौर पर मनरेगा, आवास व विकास धन में लूट, व भ्रष्टाचार पर सवाल भी उठाए गए। धरना सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले के ब्लॉक सचिव कामरेड राधेश्याम चौहान ने केन्द्र व प्रदेश सरकार पर जम कर वर्षा। कहा दोनों सरकार मिलकर देश की जनता को लूटने की काम कर रही है। बक्ताओ ने तानाशाही सरकार की संज्ञा दी कहा कि इस सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं है उन्होंने ने हैदराबाद के j n u के छात्र-छात्राओं के घटना का जिक्र करते हुए कहा कि अपनी मांग मागने पर सरकार छात्रों के ऊपर लाठी चार्ज करती है व फर्जी मुकदमों में आरोपी बनाती है। सरकार शिक्षा को लगातार महंगी करती जा रही है जिससे गरीब के बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त न कर सके। उन्होंने ने j n u की बढी फीस वृद्धि वापस लेने व भी सी को बर्खास्त करने की मांग रखी। धारना सभा को बशिष्ठ राजभर, बसन्त कुमार सिंह, चन्द्रमा राम, राजेश वर्मा, राजेश गोड, रामकिशुन राजभर, शंकर राजभर, श्री भगवान चौहान, विनय राम आदि लोगों ने संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राधेश्याम चौहान और संचालन राजू राजभर ने किया ।
रिपोर्ट : राममिलन तिवारी
No comments