Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

कीटनाशक दवा से मुर्गियो की मौत



सहतवार ( बलिया) । क्षेत्र के  ग्राम सभा बलेऊर मे एक व्यक्ति द्वारा कीट नाशक दवा देकर लगभग आधा दर्जन मुर्गियो को मारने की मुर्गी पालक द्वारा नामजद तहरीर सहतवार थाने मे दी गयी है। पुलिस तहरीर लेकर मामले की छानबीन शुरु कर दी है।
   


बलेऊर निवासी प्रेम चौहान पुत्र स्व सुदामाचौहान ने आरोप लगाया है कि मै शुक्रवार के दोपहर को मै अपनी मुर्गियो को चरने के लिए छोड़ा था। इसी बीच हमारे पड़ोसी बिना बताये ही रास्ते से लेकर खेत मे कीट नाशक दवा का छिड़काव कर दिया था। जिसको खाकर सारी मुर्गियाँ मर गयी। शाम को जब एक एक कर मुर्गियाँ मरने लगी। तब जाकर हम लोगो को जानकारी हुयी । हम लोग जाकर पड़ोसी से पुछे कि क्यो नही बताये की दवा का छिड़काव कर रहे है। इस पर वह अनाप शनाप बकने लगा। जबकि खेतो मे इधर दवा का छिड़काव किया जाता है तो लाल कपड़ा लगाया जाता है । उस समय वह लाल कपड़ा भी नही लगाया था।




रिपोर्ट : श्रीकांत चौबे

No comments