Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जानें जांच करने गई अधिकारियों की टिम को क्यों करना पड़ा विरोध का सामना

मनियर बलिया।  विकास खण्ड मनियर के ग्राम पंचायत मानिकपुर मे जिलाधिकारी के निर्देश पर शनिवार को शिकायत कर्ताओं की शिकायत की    जाँच करने पहुचे कृषि उप निदेशक इन्द्राज कुमार को ग्रामीणों की जललात का सामना करना पड़ा काफ़ी हो हल्ला होने से वापस जा रहे जाँच अधिकारी की गाड़ी को ग्रामीणों ने आधे घंटे रोके रखा कई थानों की फोर्स व काफी मात्रा में पुलिस बल पहुचने के बाद शिकायतों की जांच काफी नोकझोंक के बाद विन्दुआर सम्पन्न हुई। जांच अधिकारी  कुछ भी बताने से  बचते रहे। हालांकि दबी जुबान अनिमियता पाये जाने की बात कहते हुए रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को देने को कही। बता दें कि उक्त ग्राम पंचायत निवासी शिकायत कर्ता राजकुमार वर्मा व नथुनी यादव ने जिलाधिकारी बलिया के यहां कथित तौर पर लिखित शिकायत की कि हमारे ग्राम पंचायत में प्रधान व सचिव के मिली भगत से  गाव का विकास कार्य कागजों में इण्टर लाकिगं, नाली, खडंजा व आर सी सी रोड दिखाकर करोड़ रुपए का हेरा फेरी किया गया। शिकायतकर्ता की शिकायत पर जिलाधिकारी बलिया ने तीन सदस्यीय समिति गठित कर मौके की जाँच कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिया।
जिलाधिकारी के आदेश पर शनिवार को कृषि उप निदेशक इन्द्राज कुमार, सहायक अभियंता ए ई प्रेम नाथ शर्मा, व जेई शैलेंद्र कुमार पंचायत भवन मानिकपुर पर पहुंचते ही पक्ष विपक्ष दोनों लोगों के तरफ से काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद हो गये। स्थलीय जांच के दौरान निदेशक के सामने ही हो हल्ला होने लगा यहां तक कि अधिकारी के सामने ही धक्का मुकी होने से निदेशक इन्द्राज कुमार गाड़ी में बैठकर वापस जाने लगे। जिसपर ग्रामीणों ने गाडी के आगे खड़े होकर घेर लिये व माग करने लगे की जाँच करके ही वापस जाना है मौके की नजाकत को भांपते हुए पुलिस को पशिना छूटने लगा पुलिस ने अपने को घीरता देख अन्य थाने की फोर्स बुला ली आधे घंटे बाद बांसडीह सहित दो थाने की फोर्स सहित काफी मात्रा में पुलिस पहुची ५पुलिस की देख रेख में करीब तीन घटे तक जाँच अधिकारी ने विन्दुआर जांच की। जाँच अधिकारी कुछ भी बताने से कतराते रहे इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर जाँच अधिकारी कृषि उप निदेशक इन्द्राज कुमार ने बताया जिलाधिकारी बलिया के निर्देश पर जाँच विन्दुआर कर ली गयी है कुछ खामियां मिली है जाँच रिपोर्ट अधिकारी को सौप दी जायेगी।

Report: राम मिलन तिवारी

No comments