Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

दीन-दुखियों की सेवा के साथ ही करना चाहिए प्रभु का स्मरण



नगरा,बलिया । कस्बे के प्राचीन दुर्गा मंदिर परिसर में बुधवार की रात्रि प्रवचन करते हुए भवानी नंदन यति ने कहा कि संत मनुष्य की हालात को देखकर उनके दर्द को समझ जाते हैं। बिन कारण कोई कार्य नहीं होता है। जीव धरती पर आया तो उसका भी कारण है। दीन-दुखियों की सेवा के साथ ही प्रभु का स्मरण करना चाहिए। इससे सुख, शांति और समृद्धि मिलती है।


 इससे पूर्व भवानी नंदन यति महाराज दुर्गा मन्दिर में जगत कल्याणार्थ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन अर्चन किए। तत्पश्चात नवनिर्मित मन्दिर का अवलोकन कर आवश्यक सुझाव प्रदान किए।श्री महाराज के आगमन पर उनके शिष्यों एवं श्रद्धालुओं के जयकारे से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया। इस अवसर पर आयोजित विशाल भंडारे में सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।पूर्व प्रमुख निर्भय प्रकाश, राकेश सिंह, प्रहल्लाद सिंह, मनोज गुप्ता,जय प्रकाश जायसवाल, मन्दिर के पुजारी मुन्ना पांडेय आदि मौजूद रहे।



रिपोर्ट : संतोष द्विवेदी

No comments