Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

लोक आस्था का महापर्व आज,बाजरों में रहीं चहल—पहल


रसड़ा(बलिया)। लोक आस्था का महापर्व डाला छठ की तैयारियों को लेकर लोगों की खरीददारी में उमड़ी भीड़ जिससे रसड़ा बाजार में रौनक रही व्रती नहाय-खाय एवं खरना की तैयारी में लगे हुए है छठ पूजा के लिए कोशी, पीतल एवं बांस के सूप, दउरा, साड़ी, ईंख, नारियल, फल सहित पूजा के हर छोटे-बड़े फलों की खरीददारी तेज हो गयी है। साड़ी की दुकानों पर भी रौनक देखीं गई। पारंपरिक मान्यता के अनुसार पूजा में साड़ी छठ मइया को चढ़ायी जाती है और पूजा करने वाली महिला भी नयी साड़ी में ही पूजा करती हैं। इसलिए, इस समय साड़ी की दुकानों पर भीड़ लगी हुई है। 
बाजारों, में छठ की रौनक और सामान दोनों की अनोखी छटा दिख रही है। छठ महापर्व सभी को एक सूत्र में बांधकर सुख समृद्धि प्रदान करता है। पर्व को लेकर घरों में तैयारी जोर-शोर से चल रही है। कोई घर की साफ-सफाई करने में लगा है तो कोई व्रती पूजा के बर्तनों की सफाई करने में। उद्देश्य एक, छठी मइया की कृपा बने रहने का है। छठ पर्व पर पूजा के लिए लोग हर छोटी से छोटी चीज को जुटाने में लग गये हैं। पूजा में सफाई का बहुत विशेष ध्यान रखा जाता और कोई सामान छूट न जाये इसका भी पूरा ध्यान रखते हैं क्योंकि इसमें हर छोटी से छोटी चीजों की अपनी महत्वपूर्ण अहमियत होती है। जिन घरों में छठ पूजा की तैयारियां चल रही है उस घर के युवक  तालाबों ,नदी,पोखरों पर घाट का निर्माण करते हुए भी नजर आ रहे थे । मुख्य रूप से श्रीनाथ सरोवर, गांधी पार्क, मंन्दा,जाम, अमहर,  आदि घाटों पर विशेष तैयारियां चल रही है।

रिपोर्ट पिन्टू सिंह 

No comments