Breaking News

Akhand Bharat

मांगलिक कार्यक्रम में आए रिश्तेदार की बाइक उच्चको ने उड़ाया


मुरलीछपरा (बलिया) । थाना क्षेत्र के दलन छपरा ग्राम पचांयत अन्तर्गत पकड़ीतर गांव मे गुरुवार की रात मांगलिक कार्यक्रम मे आये एक रिश्तेदार की बाइक उच्चको ने लॉक तोड़ कर उड़ा लिया।घटना के बाद पीड़ित ने बाइक चोरी की सूचना दोकटी पुलिस को दी।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।


दलन छ्परा अन्तर्गत पकड़ी तर गांव निवासी श्रीभगवान यादव के घर लड़के का  तिलक तिवारी के मिल्की गांव से व लड़की की बारात बैरिया बदूरहा टोला से  आयी थी।जिसमे निमंत्रण पर रेवती अन्तर्गत परमानन्द के डेरा निवासी सनोज यादव अपनी बाईक यूपी 60 आर 9520 लेकर आये थे।बाइक दरवाजे पर खड़ी कर मांगलिक कार्यक्रम मे व्यस्त हो गये।इसी बीच अज्ञात चोरो ने बाइक का ताला तोड़कर बाइक उड़ा लिया।घटना की जानकारी होने पर लोगो के होश उड़ गये।इस घटना की लोग निन्दा कर रहे है।



रिपोर्ट : विद्याभूषण चौबे

No comments