Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सराहनीय पहल: डीएम ने 43 लोगों को दिया दो करोड़ का लोन


 बलियाः केंद्र व राज्य सरकार द्वारा उद्योग विभाग में संचालित स्वरोजगारपर योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सके, इस उद्देश्य से जिला उद्योग केंद्र कार्यालय परिसर में कैम्प लगाकर लोन वितरित किया गया। इसमें मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम व एक जनपद एक उत्पाद योजनान्तर्गत 43 लाभार्थियों को कुल दो करोड़ का लोन दिया गया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने लाभार्थियों से बातचीत की और उन्हें सरकार की लाभकारी योजनाओं का लाभ लेकर आर्थिक उन्नति के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी। कहा कि लोगों को स्वरोजगार के प्रति प्रेरित करने के लिए केंद्र व राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। विशिष्ट अतिथि संयुक्त मजिस्ट्रेट/एसडीएम रसड़ा विपिन कुमार जैन ने कहा कि नौकरी के लिए कहीं अन्य प्रांतों में न जाकर अपने आसपास ही स्वरोजगार के माध्यम से आर्थिक विकास कर सकें, इसके लिए मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, एक जनपद एक उत्पाद, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन, स्टैंडअप/स्टार्टअप इंडिया जैसी योजनाएं चलाई जा रही है। जिले के भी कुछ लोगों ने इसका लाभ लेकर बेहतर काम किया है। उन्होंने मेले में आए लाभार्थियों से कहा कि स्वयं के साथ अपने आसपास के लोगों को भी इन योजनाओं की जानकारी दें, ताकि वे भी इसका लाभ ले सकें। उपायुक्त (उद्योग) राजीव कुमार पाठक ने उद्योग धंधों से जुड़ी दर्जन भर लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी। बैंक के अधिकारियों ने लोन के लिए बैंक की शर्तां की विस्तृत जानकारी दी। संयुक्त आयुक्त (उद्योग), आजमगढ़ रंजन चतुर्वेदी की अध्यक्षता में यह कैम्प लगा। इस दौरान आरसेटी के निदेशक प्रदीप सिंह, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी शरद चन्द यादव के अलावा बैंक अधिकारियों में बरूणेंद्र कुमार, अमित सिंह, विश्वास गुप्ता, राहुल कुमार, आरके सिंह, रणधीर कुमार, आलोक कुमार, अजीत मिश्रा, अश्विनी पांडेय, कविता सिंह, अजीत गुप्ता, संदीप यादव आदि मौजूद थे।

10 व 24 दिसम्बर को भी लगेगा कैंप

- उपायुक्त (उद्योग) राजीव कुमार पाठक ने बताया कि इसी तरह के कैंप 10 दिसम्बर व 24 दिसम्बर को भी उद्योग केंद्र परिसर में ही लगाए जाएंगे। जिसके माध्यम से विभिन्न उद्यमियों को ऋण उपलब्ध कराकर स्वरोजगार की स्थापना कराई जाएगी।


By-Ajit Ojha

No comments