Breaking News

Akhand Bharat

जानें किस मंदिर के गर्भगृह में मिली नवजात



रतसर,बलिया । कस्बा के प्रा.स्वा.केंद्र के पास स्थित बुढवा शिवमंदिर के गर्भ गृह में बुधवार को तड़के सुबह एक नवजात बच्ची रखी हुई मिली। इस बच्ची को कस्बा क्षेत्र के दक्षिणी धोबी मुहल्ला निवासिनी रबिता देवी पत्नी संजय कुमार कन्नौजिया ने पालन पोषण के लिए अपने घर लाई। 



रबिता देवी निःसंतान है वह इस बच्ची को ईश्वर का उपहार मान बहुत प्रसन्न है। बुधवार को भोर में दौड़ लगा रहे युवाओं ने मंदिर के अंदर बच्चे की रोने की आवाज सुनी तो वह मंदिर के पास रूक गये इसी बीच संजय  कन्नौजिया भी अपनी पत्नी के साथ सुबह टहलने निकले थे। 



लड़कों ने उन्हे बताया कि मंदिर के अंदर कोई बच्चा है जो रो रहा है। मंदिर के अंदर जाकर देखा गया तो एक गमछा पर नवजात को रखा गया था। रबीता देवी ने बच्ची को गोद में लिया और उसे अपनाते हुए घर लाई। बच्ची के सुरक्षित रहने पर लोंगो ने इसे शिव की महिमा माना। 



लोग बताते है कि जिस मंदिर में नवजात मिला है उस क्षेत्र में दर्जनों खुंखार कुत्ते रहते है जो आये दिन खुले घुम रहे बछड़ों को भी अपना शिकार बना लेते है।



रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments