Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सड़क पर बने गड्ढें दुर्घटनाओं को दे रहे दावत


मनियर, बलिया । स्थानीय क्षेत्र के बलिया - मनियर मुख्यमार्ग पर  गौराबगही स्थित  कोल्ड स्टोरेज के पास हालिया निर्मित सड़क में बने गड्ढें आए दिन दुर्घटनाओं को दावत दे रहे हैं। सड़क की दिनोंदिन जर्जर होती स्थिति के बावजूद जिम्मेदारों द्वारा सुधि न लिए जाने के कारण सड़क सहित राहगीर मरम्मत की बांट जोह रहे हैं। गौरतलब हो कि उक्त सड़क न केवल मनियर को जिला मुख्यालय से जोड़ती है बल्कि बाॅसड़ीह तहसील से भी जोड़ती है। यही कारण है कि इस सड़क पर आवागमन भी अपेक्षाकृत अधिक रहता है। लोगों का कहना है कि भारी बजट की इस सड़क का निर्माण कुछ वर्ष पूर्व ही हुआ है। 


उस समय सड़क की स्थिति काफी अच्छी भी थी मगर ओवरलोडेड ट्रकों ने सड़क की हालत बदल दी । इनकी माने तो बालू लदे ओवरलोडेड ट्रकों के कारण सड़क जगह-जगह पर धँसने लगी और गड्ढ़ो में तब्दील होने लगी । लोगों का ये भी कहना है कि ऐसा भी नहीं कि प्रशासन इससे अनभिज्ञ है। इससे पूर्व भी इसी सड़क पर उभर आए गड्ढ़ों को लगभग दो माह पहले पत्थर डालकर भरा गया था परन्तु समस्या जस की तस बनी रही । सड़क के क्षतिग्रस्त होने के कारण सबसे अधिक परेशानी भारी वाहनों को उठाना पड़ रहा है वहीं रात के समय बाइक सवारों को भी काफी फजीहतों का सामना करना पड़ रहा है।यहां तक कि इस राह से रेक्सा व ई रिक्सा चालक दुर्दशा के कारण इस रास्ते से सवारियों को ले जाना नहीं चाहते हैं। व इस बाबत पूछे जाने पर लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता आर• ए• पाण्डेय ने बताया कि अभी जिले से बाहर है। शीघ्र ही उक्त सड़क की मरम्मत करा दी जाएगी ।




रिपोर्ट : राममिलन तिवारी

No comments