एमडीएम में मरा मिला चूहा, 9 बच्चों की सेहत बिगड़ी
लखनऊ। बीते कुछ समय से प्रदेश में सुर्खियों में रही मिड डे मील योजना मंगलवार को उस वक्त फिर चर्चा में आई जब मुजफ्फरनगर के जनता इंटर कॉलेज मुस्तफाबाद पचेंडा में बच्चों को परोसे गए मिड डे मील में मरा हुआ चूहा मिला। जिसे खाने से 9 बच्चों की हालत बिगड़ गई। सूचना मिलते ही कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मच गया। कॉलेज में जनकल्याण सेवा समिति एनजीओ के माध्यम से मिड डे मील परोसा जाता है।
मंगलवार सुबह एनजीओ कर्मी ने एक शिक्षक समेत 9 बच्चों को मिड डे मील खाने के लिए दिया। दूसरी कतार में मिड डे मील परोसने के दौरान एक बच्चे के बर्तन में मरा हुआ चूहा दिखाई दिया। जिससे छात्रों और शिक्षकों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मिड डे मील को सील कर दिया। साथ ही सभी बच्चों से खाना वापस लिया गया। इस समय अवधि तक एक शिक्षक समेत 9 बच्चों ने मिड डे मील चख लिया था। इनमें से दो-तीन बच्चों को उल्टी आने पर कॉलेज प्रशासन ने 9 बच्चों और शिक्षक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
बीएसए ने मामले का संज्ञान लेते हुए मिड डे मील के जिला कोऑर्डिनेटर विकास त्यागी को जांच के लिए मौके पर भेजा। साथ ही आपूर्ति करने वाली एनजीओ के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मिड डे मील विकास प्राधिकरण को पत्र भेजा है। मिड डे मील में मरा हुआ चूहा मिलने की घटना से कॉलेज प्रशासन सकते में है। कुछ ग्रामीणों ने कॉलेज पहुंचकर मामले की जानकारी ली। बताया जाता है कि कुछ अभिभावक बच्चों को अपने साथ घर भी ले गए।
कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ विनोद कुमार ने बताया कि 9 बच्चों को जिला अस्पताल भेजा गया है। मिड डे मील शुरुआत में एक शिक्षक ने भी चखा था, उन्हें भी अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि एनजीओ कुकड़ा में मिड डे मील तैयार कर यहां पर सप्लाई करती है। इस बारे में अधिकारियों से बातचीत की गई है। वहीं बीएसए राम सागर पति त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जिला कोऑर्डिनेटर को जांच के लिए मौके पर भेजा गया है।
बच्चों के जीवन से ना खेले सरकार : अखिलेश
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उप्र में ‘मिड डे मील’ में व्याप्त भ्रष्टाचार की वजह से कभी दूध में दस गुना पानी मिलाया जा रहा है तो कभी खाने में चूहा मरा मिल रहा है, जिसके कारण आज मुज़फ़्फ़रनगर में 9 बच्चे बीमार हो गए हैं। सरकार पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार से आग्रह है कि वो अपना पेट कहीं और से भर ले पर बच्चों के जीवन से न खेले।
डेस्क


No comments