गांव को स्वच्छ रखने का संकल्प
सुखपुरा (बलिया) । वर्ल्ड विजन के सहयोग से समीपवर्ती गांव कुम्हियां में ग्राम स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पोषण समिति की बैठक हुई जिसमें लोगों को घर द्वार गांव को स्वच्छ रखने का संकल्प दिलाया गया। इस बैठक में प्रधान लीलावती देवी ने लोगों को स्वस्थ रहने के लिए कुछ आवश्यक टिप्स दिए। ग्राम प्रधान ने कहा स्वच्छता आज के समय की जरूरत है घर-द्वार, आस पास स्वच्छ रहेगा तब हम लोगों के साथ पूरा गांव स्वस्थ रहेगा। उन्होंने स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए समिति के सदस्यों से घर-घर जाकर इसके प्रति आम लोगों को जागरूक करने का आवाहन किया। बैठक में गांव में कार्यरत आशाबहू, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी से जुड़े लोगों के अलावा वर्ल्डविजन से निधीन, अखिलेश, हरे राम राजभर, नसरुद्दीन, मुन्ना राजभर, बृज किशोर, सुनीता, फूलमती, संध्या, सुभावती, सोना मति, प्रभावती, शंभू आदि मौजूद रहे संचालन प्रधान प्रतिनिधि घनश्याम राजभर ने किया।
रिपोर्ट - अनिल सिंह।

No comments