उपजिलाधिकारी से स्वेटर पाकर खिले बच्चों के चेहरे
सुखपुरा (बलिया) । मुख्य अतिथि उपजिला अधिकारी बांसडीह दुष्यंत कुमार मौर्य ने शिक्षा क्षेत्र बेरूवारबारी के प्राथमिक विद्यालय करिहरा पर 50 छात्रों में स्वेटर वितरण किया।स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरे प्रसन्नता से खिल उठे। खण्ड शिक्षाधिकारी सुभाषचंद्र गुप्ता ने बताया कि बीआरसी बेरूवारबारी पर कुल 9178 स्वेटर आ गये हैं। 3,500 स्वेटर अभीं और बाकी है। इस मौक़े पर खण्ड विकास अधिकारी बेरूवारबारी प्रियनन्दां,प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुभाष चन्द गुप्ता,प्रधानाध्यापक मनोजकुमार राय, संतोस कुमार गुप्ता, एबीआरसी शैलेश सिंह, सहायक अध्यापक बब्बन यादव आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट : अनिल सिंह


No comments