Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

गैस सिलेंडर न मिलने से नाराज उपभोक्ताओं ने काटा बवाल, किया चक्काजाम



बैरिया,बलिया । बिगत तीन दिनों से गैस गोदाम बैरिया से गैस वितरित नहीं किये जाने से नाराज गैस उपभोक्ताओं ने बुधवार को बैरिया रानीगंज मार्ग के बी बी टोला में सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। घटना की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष बैरिया संजय त्रिपाठी ने काफी प्रयास कर किसी प्रकार सड़क जाम समाप्त कराया। गैस लेने पहुंचे उमेश यादव, सोनू बर्मा, सत्येंद्र सिंह, रमेश बर्मा, अवधेश कुमार, मोनू , रमेश यादव सहित दर्जनों लोंगो का कहना था कि बिगत तीन दिनों से परमार्थ इंडेन सर्विसेज के बी बी टोला स्थित गोदाम पर  गैस का वितरण नहीं हो रहा हैं। वे लोग प्रतिदिन जाड़े के मौसम में गैस सिलेंडर लेकर लाइन लगाते हैं। तीन चार घण्टे बाद यह बताया जाता हैं कि आज गैस की गाड़ी नही आएगी। बुधवार की सुबह जब उपभोक्ता गैस लेंने पहुंचे तो गैस गोदाम में ताला लटका देख भड़क गये। वे बैरिया रानीगंज मार्ग के बीबी टोला में सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे। उपभोक्ताओं के सड़क जाम करने से बैरिया रानीगंज मार्ग पर तीन पहिया व चार पहिया वाहनों की लम्बी कतार लग गई। दर्जनों यात्री जो सुरेमनपुर स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने जा रहे थे जाम में फंसने से उनकी ट्रेन छूट गई। सड़क जाम की सूचना पर मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष बैरिया संजय त्रिपाठी ने पहले गैस एजेंसी संचालक से बात किया फिर सड़क जाम कर रहे लोंगो से बताया कि गुरुवार से गैस का वितरण शुरू हो जायेगा।



रिपोर्ट : धीरज सिंह

No comments