Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अभिभावकों के सुझाव से होगा छात्रों का चतुर्दिक विकास



बैरिया(बलिया) । बेहतर संस्कार युक्त शिक्षा प्रदान करने व छात्र-छात्राओ के बेहतर समुचित चर्तुदिक विकास के लिए बुद्धवार को नागाजी सरस्वती विद्या मन्दिर भोजापुर में अभिभावक सम्मेलन का आयोजन विद्यालय के तरफ से किया गया।जहां विद्यालय प्रबन्धन ने अभिभावको से सुझाव मांगा तो वही अभिभावको ने अपने अपने सुझाव भी प्रस्तुत किये।





कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वल्लन व सरस्वती वन्दना से हुआ।अतिथियो को स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्रम् भी दिया गया।




कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोरक्ष प्रान्त के प्रदेश निरीक्षक कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि विद्या भारती का उद्देश्य है कि देश में बेहतर शिक्षा बच्चे प्राप्त कर सके। इसके लिए भरपूर प्रयास किया जा रहा है।शिक्षा के बाजारीकरण के दौर मे बेहतर संस्कार के साथ शिक्षा आवश्यक है।कारण यही है कि समय समय पर अभिभावको को बुला कर छात्रो की एक जानकारी व कमी को सूना जाता है।और उस पर विचार करते हुए उन्हे दूर किया जाता है।विशिष्ट अतिथि डॉ मोहन सिंह ने कहा कि इस विद्यालय मे आश्रम पद्घति का सचांलन भी आवश्यक है।इसके तहत शनिवार के दिन सिनियर छात्र जूनियर छात्रो को पढ़ाये तो उससे पढ़ने पढ़ाने मे रुचि बढ़ेगी।



कार्यक्रम मे प्रधानार्चाय डॉ राजेन्द्र पाण्डेय ने आगन्तुको का आभार प्रकट करते हुए।छात्रो के बेहतर भविष्य की कामना की।कार्यक्रम मे गोरक्ष प्रान्त के प्रान्तिय मन्त्री अक्षय ठाकुर,जयप्रकाश सिंह,प्रबन्धक डॉ प्रदीप श्रीवास्तव,प्रधानाचार्य अरविन्द सिंह चौहान,ज्ञान प्रकाश दूबे,चन्द्रमा प्रसाद,आकाश मिश्र,अभिषेक कुमार,निषान्त मिश्र,शिवाजी,प्रिंस जी,अभिषेक पाण्डेय,चन्द्र प्रकाश जी,श्वेता पाण्डेय,शिल्पी सिंह,अशोक जी,अभिभावक हरिकंचन सिंह,शिवदयाल पान्डेय मनन,धीरज सिंह,सुरेश मिश्र आदि ने विचार प्रकट किया।अध्यक्षता जगदीश सिंह सचांलन अदित्य पराशर ने किया।



रिपोर्ट : धीरज सिंह

No comments