डीसीएम व बाइक की टक्कर में दो बाइक सवार गंभीर
गड़वार(बलिया) : क्षेत्र के त्रिकालपुर गाँव के पेट्रोल पंप के पास बुधवार को दोपहर में डीसीएम व बाइक की आमने सामने की टक्कर में दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।प्राप्त जानकारी के अनुसार अंकित कुमार(22 वर्ष) पुत्र स्व०राजेन्द्र व चंदन(20 वर्ष) पुत्र गोवर्धन राजभर निवासी बरवां रत्ती पट्टी गड़वार होकर सुखपुरा की तरफ अपाची बाइक
(UP 60 Y 9619)से जा रहे थे तभी पेट्रोल पंप के पास विपरीत दिशा से आ रही डीसीएम से टकरा गए टक्कर होने के बाद दोनों बाइक सवार सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरे। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया।घटनास्थल पर पहुँचे थाना प्रभारी अनिल चंद्र तिवारी ने पुलिस व स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से घायलों को गड़वार एक निजी चिकित्सक के यहाँ पहुंचाया जंहा चिकित्सक ने दोनों घायलों को इलाज हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया।ड्राइवर ,खलाशी सहित डीसीएम गाड़ी को पुलिस थाने लेकर चली आयी।
रिपोर्ट : पीयूष श्रीवास्तव


No comments