Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पिकअप सहित दो गौ तस्कर गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज




हल्दी, बलिया । पुलिस अधीक्षक बलिया के निर्देश पर चलाये जा रहे पशु तस्करी को रोकनेे के अभियान में बुधवार की तड़के सुबह हल्दी पुलिस को   नंदपुर गांव के समीप से पिकअप पर लदी पाँच गाय व एक साँड़ को पकड़ने में सफलता हासिल किया है।इसके साथ ही गायों को बिहार ले जा रहे दो गौ तस्करों को गिरफ्तार कर इनके विरुद्ध पशु क्रूरता व गौ वध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
  बुधवार की सुबह करीब सवा चार बजे हल्दी थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार राय अपने हमराहियों के साथ एनएच 31 पर गस्त लगाते हुए नन्दपुर ढाले पर पहुचे की बलिया की ओर से तेज गति से आ रही एक पिकअप दिखाई दी, पुलिस ने उसे रोक लिया।पिकअप BR-04 GA5620 से त्रिपाल हटाकर देखा तो अन्दर पाँच गाय व एक साँड़ ठूंस-ठूंस कर लादे गए थे,पुलिस ने वाहन को मवेशियों के साथ तस्करों को थाने लाई।पुलिस द्वारा पूछताछ किये जाने पर दोनो ने अपना नाम बाला यादव उर्फ बाला राय पुत्र शिला राय निवासी अमाव थाना बनियापुर छपरा बिहार तथा दूसरा निराजुद्दीन पुत्र अजमुल्ला अंसारी ग्राम व थाना बनियापुर,जिला छपरा,बिहार बताया,आरोपियों की माने तो ये लोग काफी दिनों से इस धंधे में लगे थे और इसी के मुनाफे से पिकअप भी खरीदी गई थी।इन सभी के विरुद्ध पशु क्रूरता व गौ वध अधिनियम की  धाराओं में मुकदमा दर्ज न्यायालय भेज दिया गया।पुलिस टीम में एस आई राघव राम यादव,राजबहादुर यादव,सतीश यादव,ड्राइवर राम सिंह मौजूद रहे।



रिपोर्ट : अतीस उपाध्याय

No comments