Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जॉइन्ट मजिस्ट्रेट ने छात्रों को दिया सफलता का मंत्र


बलिया। नवोदय विद्यालय सिंहाचवर में रविवार को पुरा छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसी विद्यालय के छात्र रहे बेल्थरारोड के भाजपा विधायक धनंजय कनौजिया की अध्यक्षता में हुए इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि संयुक्त मजिस्ट्रेट/एसडीएम रसड़ा विपिन जैन रहे। जैन भी एमपी में नवोदय विद्यालय के छात्र रह चुके हैं।

एसडीएम श्री जैन ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सबसे बेहतर विकल्प में एक नवोदय विद्यालय होता है। खासकर ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभा को पहचानने का यह एक बढ़िया अवसर भी होता है। छात्रों से आह्वान किया कि विद्यालय की संपूर्ण गतिविधियों व क्रियाकलापों में भाग अनिवार्य रूप से लें।
विधायक धनंजय कनौजिया ने भी सभी छात्र छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
विद्यालय के प्राचार्य एसके मिश्र ने सभी अतिथियों और पुराने छात्रों का स्वागत किया। विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी, जिसे अतिथियों ने सराहा।
नवोदय विद्यालय सिंहाचवर के ही छात्र रहे भाजपा विधायक धनंजय कनौजिया ने छात्रों को प्रोत्साहन के रूप में पांच हजार की धनराशि भेंट की। इसके अलावा सभी विद्यार्थियों के लिए पेन भी दिया।



रिपोर्ट : अजित ओझा

No comments