नसबंदी शिविर में 11 महिलाओं का नसबंदी हुआ
रतसर (बलिया) । विकास खण्ड गड़वार क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रतसर पर सोमवार को परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत नसबन्दी शिविर का आयोजन हुआ। डा० अख्तर की देखरेख में आयोजित इस कैम्प में डा० ए.के. सिंह द्वारा 11 महिलाओं का नसबन्दी किया गया। क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आई महिलाओं में से तीन महिलाओं को चिकित्सीय जांच के बाद आपरेशन नही किया गया। बताते चले कि क्षेत्र में इन दिनों महिलाओं में नसबन्दी को लेकर जागरूकता आ रही है। परिवार नियोजन के तहत सीएचसी में समय - समय पर नसबन्दी शिविर आयोजित किए जा रहे है और इन शिविरों में आशा कार्यकर्ती के माध्यम से भारी संख्या में महिलाएं अपना पंजीकरण करवा रही है। उक्त शिविर में डा० आर के सिंह, डा० देवेन्द्र यादव, फार्मासिस्ट अरुण शर्मा, एचई हरिकृष्ण सिंह, जे.पी. सिंह,प्रीति पाण्डेय,बीपीएम आशुतोष सिंह, वीसीपीएम अनिल कुमार,पंचमी राम, लल्लन रावत की भूमिका सराहनीय रही।
रिपोर्ट : धनेश पांडेय


No comments