Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

72 घंटे बाद भी नहीं हो सकी युवक की शिनाख्त


रेवती (बलिया) । थाना क्षेत्र के गायघाट बेलहरी संपर्क मार्ग पर रमौली मौजा में हत्या कर सड़क पर गत शुक्रवार की सुबह मिली 20 वर्षीय अज्ञात युवक के शव की शिनाख्त 72 घंटे बाद सोमवार को भी नहीं हो सका । पुलिस के लिए चुनौती बनी युवक की हत्या अबूझ पहेली बनी हुई है ।
घटना स्थल के आस पास एक दर्जन से अधिक गांवों व कस्बों में किसी युवक की गुमशुदगी का मामला संज्ञान में न होने से पुलिस को अभी तक सफलता नही मिल रही हैं। पुलिस अब गंगा व घाघरा उस पार बिहार प्रांत के सीमावर्ती थानों के गांवो से शिनाख्त का प्रयास कर रही हैं। इसके लिए बैरिया से मांझी (बिहार) के बीच चलने वाले जीप व विभिन्न वाहनों  सहित अस्पताल , बस पड़ाव , सामुदायिक भवनों, स्वास्थ्य केन्द्र  के आस पास पम्पलेट चिपकायें जा रहें है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार युवक की हत्या सीने में गोली लगने से हुई है। एस एच ओ शैलेष सिंह ने बताया कि युवक की अन्यत्र हत्या कर शव यहां रख दिया गया था। हत्यारों द्वारा पहचान के सारे सबूत मोबाइल वगैरह ले लिया गया है। केवल ईयरफोन व शरीर पर कपड़े के अलावे कोई कोई चिन्ह न मिलने उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस द्वारा युवक के शव की शिनाख्त हेतू हर संभव उपाय किये जा रहे है ।




रिपोर्ट - पुनीत केशरी 

No comments