अधिसुझवा गांव में हुई मारपीट की घटना में शामिल पांच आरोपित गिरफ्तार
रेवती (बलिया) स्थानीय थाना क्षेत्र के अधिसुझवा गांव में बुधवार की रात साढ़े नौ बजे पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में लाठी डंडे से हुई जबरदस्त मारपीट की घटना में आठ लोग घायल हो गए। सोशल मीडिया पर भी घटना का वीडियो वायरल हुआ था। घटना मे शामिल पांच आरोपित को पुलिस द्वारा गुरुवार को दिन में गिरफ्तार कर चालान न्यायालय कर दिया गया।
थानाध्यक्ष संजय कुमार मिश्र ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर बिन्द व यादव पक्ष में बुधवार की रात लाठी डंडे से जमकर मारपीट की घटना हुई।जिनका उपचार सोनबरसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैरिया में रात में हुआ । गुरुवार की सुबह दोनो पक्ष से सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर जांच तथा वांछित आरोपित तलाश के क्रम में पुलिस गश्ती के दौरान गोपालनगर चौकी प्रभारी शुभेंद्र सिंह द्वारा अधिसुझवा गांव स्थित ईट भट्ठे के समीप से घटना के वांछित सुनील यादव, पप्पू यादव,ऋतिक यादव, अरूण यादव तथा मोहन बिन्द निवासी ग्राम अधिसुझवा को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुनीत केशरी


No comments