जानें कहा कड़ाई के चलते बीएड व एमए की परीक्षा 11 छात्रों ने छोड़ी
रसड़ा (बलिया) जन लोक नायक चंद्रशेखर विश्व विद्यालय बलिया द्वारा आयोजित बीएड व एमए की परीक्षाएं रसड़ा क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी में जारी है। परीक्षा के तीसरे दिन गुरूवार को कुल सचिव संजय कुमार ने मथुरा पीजी कालेज पहुंच कर औचक निरीक्षण किया और परीक्षा की सूचिता पर संतोष व्यक्त करते हुए कुल सचिव ने केंद्राध्याक्ष एवं प्राचार्य डा. धनंजय सिंह सहित डा. बब्बन राम, प्रशांत श्रीवास्तव, डा. आशुतोष मिश्रा आदि के साथ सभी कक्षों का विधिवत निरीक्षण किया और जाते जाते आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने केंद्राध्यक्ष से हर हाल में सूचिता बनाये रखने तथा नकल विहीन परीक्षा कराने पर बल दिया।
यह सूचना अखण्ड भारत न्यूज संवाददाता को दूरभाष पर प्राचार्य डा. धनंजय सिंह ने बताया कि तीसरे दिन की परीक्षा में कुल 198 छात्र-छात्राओ में से 3 छात्र व 7 छात्राएं ने सख्ती के चलते परीक्षा छोड़ दी।
रिपोर्ट :-पिन्टू सिंह
No comments