शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन
रसड़ा (बलिया) उत्तर प्रदेश सरकार द्रारा माध्यमिक शिक्षा नियामवली की धारा 21को समाप्त कर धारा 18को लागू किया है जिससे सभी अध्यापकों तथा कर्मचारियों की सेवा सुरक्षा असुरक्षित हो गई हैं । धारा 21को पुनः यथावत लागू कराने हेतु पूरे प्रदेश मे आंदोलन चल रहे है ।इसी क्रम में गुरुवार को अमर शहीद भगतसिंह इंटर कालेज रसड़ा जनपद बलिया के सभी अध्यापको एव कर्मचारियों ने काली पट्टी बाध कर कार्य बहिष्कार किया और घटों तक सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया ।इसी क्रम में कल जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय बलिया व जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे ।
इस मौके पर अवधेश सिंह , असद अली वाकर ,अजित कुमार गुप्ता, राजेन्द्र यादव, प्रमोद कुमार, राजेश कुमार चौहान, सुरेन्द्र नाथ सिंह ,अमित श्रीवास्तव , आदि दर्जनों लोग शामिल थे संचालन घनश्याम शरण सिंह ,व अध्यक्षता अमरजीत यादव ने किया । यह जानकारी अमरजीत यादव ने अखण्ड भारत न्यूज संवाददाता को बतलाया ।
रिपोर्ट : पिन्टू सिंह
No comments