भाजपाजनों ने सीएए के समर्थन मे 13 तारीख को होने वाले कार्यक्रम के लिए लोगों को किया जागरूक
चिलकहर(बलिया)बृहस्पतिवार के दिन भाजपाजनों ने ब्लाक चिलकहर के विभीन्न गांवो मे जाकर सीएए के समर्थन मे 13 तारीख को होने वाले जनपदीय कार्यक्रम के लिये लोगो को जागरूक किया गया।बृहस्पतिवार के दिन ब्लाक क्षेत्र के दो दर्जन गांवो मे युवा समाजसेवी हिमांशू प्रताप सिंह मन्टू के नेतृत्व मे बलेसरा,व कुरेजी,रामपुर व कोढ़ऊपुर मे सीएए अधिनियम से न डरने की सलाह दी गयी वहीं विस्तृत रूप से जानकारी लेने के लिये जनपद मुख्यालय पहुचनै का आह्वान किया गया।इसी क्रम मै महंथ कौशलेन्द्र गिरी व रजनीश चौबे के नेतृत्व मे गोपालपुर,सिकरियां,सलेमपुर,सवन गांवो मे जाकर परचे दिये गये व लोगो को जागरूक किया गया।इस अवसर पर अशोक सिंह,गुड्डू वर्मा,संतोष सिंह,गोरखनाथ सिंह,काशी यादव,मोहम्मद साकिब,सुमेश वर्मा सहित मानवेन्द्र सिंह उपस्थित रहे।
रिपोर्ट : संजय पांडेय
No comments