Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

शिक्षक पात्रता परीक्षा में 4210 परीक्षार्थी रहे गैरहाजिर



- पहली पाली में 2827 व दूसरी पाली में 1383 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा


- परीक्षा के दौरान डीएम-एसपी भी रहे गतिशील, मोबाइल के जरिए हर सेंटर पर रखी नजर


बलिया: जिले के दो दर्जन से अधिक सेंटरों पर शिक्षक पात्रता परीक्षा सकुशल संपन्न हो गई। इसमें शामिल होने वाले कुल 26990 परीक्षार्थियों में 4210 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित हो गए। पहली पाली में 2827 व दूसरी पाली में 1383 परीक्षार्थी परीक्षा में नहीं बैठे। इस तरह कुल 22778 ने टीईटी में भाग लिया।

इसको लेकर प्रशासन की ओर से चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था की गई थी। डीएम श्रीहरि प्रताप शाही और एसपी देवेंद्र नाथ भी परीक्षा के दौरान लगातार गतिशील रहे। दोनों अधिकारी फोन के माध्यम से भी हर सेंटर की स्थिति का जायजा लेते रहे। 
शिक्षक पात्रता परीक्षा जैसे ही शुरू हुई, डीएम व एसपी भी भ्रमण पर निकल गए। परीक्षा केंद्र टीडी कॉलेज, कुंवर सिंह इंटर कॉलेज होते हुए जीआईसी पहुंचे। वहां बाहर से ही कुशलता की जानकारी लेने के बाद सतीश चंद्र कॉलेज, एलडी कॉलेज व नागजी विद्यालय माल्देपुर व सागरपाली की तरफ गए। उधर की स्थिति देखने के बाद सेंट जेवियर्स स्कूल धरहरा व सुखपुरा इंटर कालेज पर परीक्षा का जायजा लिया।




रिपोर्ट : धीरज सिंह

No comments