Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पशु आरोग्य मेले में 440 पशुओं का हुआ ईलाज





नगरा ( बलिया) : विकास खण्ड नगरा के ग्राम पंचायत भीमपुरा नं0 दो के रनऊपुर में मंगलवार को पं. दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला/शिविर का आयोजन किया गया। मेला/शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान राकेश कुमार यादव उर्फ मुन्ना यादव व प्रमोद यादव ने गाय का पूजन कर किया। शिविर में 440 पशुओं का इलाज किया गया।।
पशु आरोग्य शिविर में पशु चिकित्सको ने पशु पालक ओमप्रकाश यादव की थनैला रोग से पीड़ित गाय का समुचित ईलाज किया वहीं पशुपालक शिवानंद की सर्रा रोग से पीड़ित गाय का उपचार कर निःशुल्क दवा दिया।इस अवसर पर शिविर में पशुपालकों को टीकाकरण के लाभ,बकरी पालन,कुक्कुट पालन आदि के बारे में जानकारी दी गई। उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ बद्रीनाथ पाठक ने पशुपालकों को कृत्रिम गर्भाधान के महत्व समझाये तथा पशुओं को उसकी उत्पादन क्षमता के अनुसार पशु दाना देने की जानकारी दी। उन्होंने पशुओं को खुरपका मुहपका के टीके लगाने की सलाह पशुपालकों को दी। उप मुख्य पशुचिकित्साधिकारी जीवनलाल ने पशुपालकों को गर्भित मादा पशुओ को विशेष पोषण एवं देखभाल करने की सलाह दी।
शिविर में 251 गाय,149 भैंस तथा 40 बकरियों का उपचार तथा टीकाकरण कर निशुल्क दवा वितरित किया गया। शिविर में पशु चिकित्सक डॉ ऋषिकेश, डॉ रणधीर, डॉ ओम प्रकाश, हरेराम सिंह, अरविंद यादव सहित अमित सिंह, रामाशीष, सुभाष, आशा, रामदेव आदि पशुपालक मौजूद रहे।
                                     



रिपोर्ट : संतोष द्विवेदी

No comments