Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में लगी आग से लाखों का सामान जलकर राख



सुखपुरा(बलिया) : सुखपुरा चौराहे पर स्थित एक इलेक्ट्रिक एवं इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर सोमवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग में लाखों रुपए के सामान जलकर नष्ट हो गए।थाना क्षेत्र के करनई गांव के निवासी विवेक राय का ओम इंटरप्राइजेज नाम की इलेक्ट्रिक- इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की दुकान सुखपुरा चौराहे पर है।प्रति दिनों की भांति वह सोमवार को देर शाम अपनी दुकान बंद कर अपने गांव चले गए।रात में 10:30 बजे के आसपास किसी ने उनको सूचना दिया कि आपकी दुकान के अंदर से धुआं निकल रहा है सूचना पाकर वह तत्काल अपनी दुकान पर आ गए।दुकान खोल कर देखा तो पूरा दुकान धुआं से भर गया था।इसी बीच सुखपुरा पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी।पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना दिया।सूचना पर बलिया एवं बांसडीह से फायर ब्रिगेड की टीम आ गयी।आधे घंटे मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया।इसके पूर्व दुकान में रखे अनेक इलेक्ट्रिक-इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जिसमें फ्रीज,टीवी,मोबाइल सेट,वाशिंग मशीन,कूलर,पंखे आदि  धुआं के वजह से या तो बदरंग हो गए या कहीं कहीं जल गए।विवेक राय के अनुसार आग इनवर्टर की बैटरी के वजह से लगी है कारण की पूरी रात बिजली सप्लाई बंद थी।बहरहाल जो भी हो,जैसे भी आग लगी हो,दुकान की लाखों की क्षति तो हो ही गई है।




रिपोर्ट - अनिल सिंह 

No comments