प्रधानमंत्री की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में राजेश सिंह प्रिंस ने बताया
मनियर, बलिया । प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार अभियान के प्रदेश प्रवक्ता व युवा प्रभाग तथा टी डी कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राजेश सिंह (प्रिंस )ने मंगलवार को मनियर स्थित भाजपा के कैंप कार्यालय पर पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि मैं अपने पैतृक निवास स्थान मनियर को गोद लिया हूँ। मनियर ऋषि मुनियों की तपोस्थली रही है। यहाँ घाघरा नदी के पावन तट पर भगवान परशुराम रहकर तप किया करते थे।यह क्षेत्र कभी घना जंगल था ।यहाँ कभी मणीधर सर्प भी रहा करते थे । मणीधर सर्प एवं मुनि के नाम पर इसका नाम मणीवर उसके बाद मुनिवर पड़ा जिसका अपभ्रंश मनियर है ।यह नगर पंचायत ऐतिहासिक धरोहर के बावजूद भी विकास के मामले में काफी पीछे हैं ।मेरी प्रबल इच्छा है कि प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना के माध्यम से हरेक जरूरतमंद लोगों को लाभ पहुंचाया जाय।मनियर को पर्यटक स्थल का रूप देने का प्रयास चल रहा है जिसे पूरे प्रदेश के लोग इस स्थान का दर्शन करने के लिए आए।साथ ही इस नगर पंचायत को स्मार्ट सिटी का रूप देने का भी प्रयास चल रहा है ।शिक्षा के मामले में यह क्षेत्र काफी पिछड़ा हुआ है ।गरीब लोग अपने बच्चों को अच्छी तालीम दे ।नगर पंचायत के हर प्राइमरी स्कूल को डिजिटल बनाया जाय यह प्रयास रहेगा। गरीब लोगों को रोजगार मुहैया कराना ।बसपा सरकार के कार्यकाल से ही निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन रिगवन जो बनकर अब तैयार है जिसे जल्द चालू कराने का प्रयास किया जाएगा ।अगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अच्छे डॉक्टर दवाइयों का भरपूर इंतजाम हो जाय तो यहाँ के लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी ।नगर पंचायत को स्वस्थ, सुंदर ,साफ- सुथरा खूबसूरत हाईटेक बनाने का भी काम किया जायेगा।
रिपोर्ट : राममिलन तिवारी


No comments