ABVP का अनूठा अभियान, कूड़ेदान लगा कि सफाई
बलिया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को कुंवर सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद जयंती के पूर्व दिवस पर स्वच्छता अभियान के तहत परिषद में कूड़ा दान लगाया। मंत्री गोलू कुशवाहा ने बताया कि स्वामी विवेकानंद जयंती अभाविप पूरे भारतवर्ष में राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाती है। इसी क्रम में कुंवर सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय में परिसर की साफ—सफाई कर स्वच्छता का संदेश छात्रों को दिया गया। छात्रनेता रवि वर्मा ने युवाओं को स्वामी विवेकानंद जी के विचारों को चलकर भारत को विश्व गुरू बनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर धमेंद्र प्रजापति, बलजीत राज, धीरज वर्मा, गौरव वर्मा, सुमित श्रीवास्तव, अजीत प्रजापति, अमरजीत कुशवाहा, प्रीतम प्रजापति, मयंक शेखर, राकेश गुप्ता सोनी, आलोक सिंह मोनू आदि रहें।
By-Ajit Ojha
No comments