Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जाने क्यों, आज से विलम्ब से चलेगी ट्रेनें



रसड़ा (बलिया)। रेल प्रशासन द्वारा वाराणसी मंडल के मऊ-शाहगंज एवं औंड़िहार-छपरा रेल खंडों के मध्य समपारों पर अण्डरपास के निर्माण हेतु ब्लाॅक दिये जाने के कारण निम्न गाड़ियां नियंत्रित कर चलायी जायेगी।


गाड़ियों का नियंत्रण-

- सूरत से 10 जनवरी को चलने वाली 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस वाराणसी मंडल पर 80 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।


- छपरा से 11 जनवरी को चलने वाली 19046 छपरा-सूरत एक्सप्रेस वाराणसी मंडल पर 110 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।


- दरभंगा से 11 जनवरी को चलने वाली 19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस वाराणसी मंडल पर 45 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।


- छपरा से 16 जनवरी को चलने वाली 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस वाराणसी मंडल पर 40 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।


- औंड़िहार से 30 जनवरी को चलने वाली 75134 औंड़िहार-छपरा डेमू गाड़ी वाराणसी मंडल पर 120 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।


- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 29 जनवरी को चलने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-दरभंगा एक्सप्रेस वाराणसी मंडल पर 50 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

- छपरा से 30 जनवरी,  को चलने वाली 65105 छपरा-वाराणसी मेमू गाड़ी वाराणसी मंडल पर 90 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

यह जानकारी अखण्ड भारत समाचार को
जन सम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार वाराणसी ने दी है।


रिपोर्ट  पिंटू सिंह

No comments