Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जाने कहाँ से उड़ गयी 'सहारा' के ऐजेंट की बाइक




मनियर बलिया। बाइक चोर दिन दहाड़े सार्वजनिक स्थानों व वित्तीय संस्थानों से बाइक चोरी की घटनाओं का अन्जाम दे रहे है बाइक चोरों ने शुक्रवार के दिन सहारा इंडिया के शाखा के नीचे से एजेंट व प्राइवेट कर्मचारी निवासी भेखरिया आनंद राम की बाइक उड़ा दी। आनंद राम सहारा इंडिया शाखा मनियर के नीचे प्रतिदन की भाँति अपनी बाइक खड़ी कर कार्यालय में मौजूद थे तब तक करीब ढ़ाई बजे दिन में उनकी बाइक पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया ।बताया जाता है कि आनंद राम बाइक स्प्लेंडर प्रो यूपी 60एक्स 34 74 मनियर निवासी बैजनाथ यादव से कुछ दिन पहले खरीदे थे ।अभी गाड़ी अपने नाम से ट्रांसफर नहीं कराए थे तब तक चोरों ने बाइक पर हाथ साफ कर दिया ।आनंद राम के अनुसार इसकी सूचना मनियर पुलिस को दे दी गई है ।पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।

बतातें चलें कि इसके पहले मनियर डाक घर के सामने से डाकघर एजेंट वीरेंद्र पासवान की बाइक 12 /12 /2019 को चोरी हो गई थी ।17/12 /2019 को पूर्वांचल बैंक के शाखा के पास से रविंद्र यादव निवासी पिंडारी की बाइक चोरी हुई थी ।उक्त बाइक उनके किसी रिश्तेदार के नाम से पंजीकृत थी। चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है और मनियर पुलिस चालान के नाम पर केवल गाड़ी का फाइन काटकर अपना कोरम पूरा कर रही है। हर वर्ष इस थाना क्षेत्र से दर्जनों गाड़ियां चोरी हो रही है जिसका खुलासा करना पुलिस के लिए चुनौती है।
रिपोर्ट राम मिलन तिवारी

No comments