अवैध बालू लदा ट्रैक्टर खनन इंस्पेक्टर ने पकड़ा
धर्मापुर (बलिया) । चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के धर्मापुर रेलवे क्रासिंग के पास से अबैध बालू से लदी ट्रैक्टर रविवार शाम 5 बजे खनन इंस्पेक्टर योगेंद्र प्रताप भदौरिया ने पकड़ लिया।
सूत्रों से मालूम होने पर कि चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के बीबीपुर पखनपुरा मौजे में व नसीरपुर नदी के किनारे अवैध खनन जोरों पर चल रहा है, खनन इंस्पेक्टर जोगेंद्र प्रताप भदौरिया अपने दल बल के साथ जैसे ही बीबीपुर पहुंचे कि सफेद बालू से लदा एक ट्रैक्टर बालू लेकर खदान से निकल रहा था सूत्रों से यह भी पता चला कि अवैध खनन का बालू शार्टकट रास्ते से पालिगरा होते हुए ताजपुर डेहमा- दूबिया मोड़ इत्यादि जगहों पर सप्लाई किया जाता। बलिया से खनन इंस्पेक्टर योगेंद्र प्रताप भदौरिया एक पावर ट्रेक ट्रैक्टर को पकड़ कर थाने ले गए एवं प्राथमिकी दर्ज की। खनन अधिकारी ने बताया कि ट्रैक्टर का मालिक का नाम राजेश यादव चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर निवासी है,
जो बहुत ही कुख्यात खनन माफियाओ में से एक है। इसके पहले भी दो बार इसका ट्रैक्टर बालू ले जाते समय सीज हुआ है।
रिपोर्ट : अतुल तिवारी


No comments