Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जाने किसके लापरवाही से डूबा किसानों का फसल, किसानों ने दिया उपजिलाधिकारी को पत्रक



बांसडीह, बलिया । अभी तो क्षेत्र के किसान प्राकृत की मार से उबरे ही नहीं कि साहोडीह क्षेत्र के किसानों की बोई गई फसल नहर विभाग के लापरवाही के कारण डूब गई है।इसको लेकर  दर्जनों किसानों ने सोमवार को तहसील मुख्यालय पहुच कर उपजिलाधिकारी दुष्यंत कुमार मौर्य को एक पत्रक सौपा।
 पत्रक में यह आरोप लगाया कि सिचाई विभाग द्वारा सुरहताल पम्प कैनाल से निकलने वाली नहर की साफ सफाई न होने के कारण नारायणपुर व सहोडीह से गुजरने वाली नहर के किनारे सैकड़ो एकड़ धान के खेत मे पानी जाने से खेत डूब गए है।विना नहर की सफाई के चलते उसमे पानी छोड़ने के चलते नहर के कई स्थानों से पानी बाहर निकले के चलते बोये गये धान के खेत जो नहर के किनारे है।वे सैकड़ो एकड़ खेत जलमंगन हो गए है।अभी तो किसान प्राकृत की मार ही सहन नही कर पाए थे।कि सिचाई विभाग की लापरवाही के चलते हम फिर भूखे मरने की कगार पर हो गए है।पत्रक देने वालो में विजय बहादुर सिंह,उमानाथ सिंह, लावबहादुर सिंगज, भानुप्रताप सिंह, ठाकुरजी वर्मा, अनिल कुमार सिंह, ज्ञान प्रकाश सिंह,शैलेन्द्र कुमार सिंग, भीम प्रसाद,आदि रहे।




रिपोर्ट : के के पांडेय

No comments