साइफन टूट जाने से किसानों की बढ़ी परेशानी, अधिकारी मौन
गड़वार(बलिया) । गड़वार मुख्य नहर माइनर से निकली छोटी माइनर जो बहलोलपुर,जैतपुरा,नवादा,जिगनी जाती है जिसका साइफन मिश्रौली गाँव में काली माता मंदिर के पास विगत कई हफ़्तों से टूट गया है।साइफन टूट जाने की वजह से नहर का पानी नाले में चला जा रहा है।जिस कारण से इन प्रभावित गाँवो की सैकड़ों एकड़ खेतों की सिंचाई लोग नहर के पानी से नहीं कर पा रहे हैं।किसानों को ट्यूबेल,पम्पिंग सेट से खेतों में बोई गई गेंहू की फसल में सिंचाई करनी पड़ रही है।इसकी शिकायत किसानों ने अनेकों बार सिंचाई विभाग के जेई से किया लेकिन वो अभी तक आश्वासन ही देते आ रहे हैं।किसान खेतों के अगल बगल से मिट्टी काटकर पानी को रोकने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन पानी की धार तेज होने की वजह से मिट्टी कट जा रही है।जिससे किसानों में
आक्रोश व्याप्त है।क्षेत्र के किसानों ने जल्द से जल्द टूटे हुए साइफन को ठीक कराने की मांग सम्बंन्धित अधिकारियों से की है।
रिपोर्ट : पीयूष श्रीवास्तव


No comments