बाइक की आमने-सामने की टक्कर में चार घायल, जिला अस्पताल रेफर
गड़वार (बलिया) स्थानीय थाना क्षेत्र के गड़वार-बलिया मुख्य मार्ग पर नारायनापाली गांव के समीप खड़ीचा मोड़ पर दो बाइकों के आमने-सामने की टक्कर में बाइक पर सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने आस-पास के लोगों की सहायता से घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल भेजवाया। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम स्थानीय थाना क्षेत्र के खड़ीचा निवासी एक ही बाइक पर सवार वीरेन्द्र राजभर पुत्र बच्चेलाल व कृष्णा पुत्र कल्लू बलिया से अपने घर जा रहे थे वहीं सुखपुरा थाना क्षेत्र के घोसवटी गांव निवासी मंजीत कुमार और अजीत कुमार अपनी पल्सर बाइक से गड़वार से बाजार कर वापस अपने गांव जा रहे थे कि नारायनापाली गांव के समीप खड़ीचा मोड़ पर आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। इस घटना में बाइक सवार चारो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
रिपोर्ट : डी.पाण्डेय


No comments