विभिन्न घाटों पर हजारों व्रती महिलाओं ने अस्तांचल सूर्य को अर्पित किए अर्घ्य
रेवती (बलिया) नगर क्षेत्र के विभिन्न घाटों पर हजारों व्रती महिलाओं ने सूर्य षष्ठी पर अस्तांचल सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित किया।
नगर के बड़ी बाजार शिवाला, भगवती घाट, गांधी घाट, बाड़ीगढ़, नारीतीर, उत्तर टोला पूल पर, महादेव स्थान, दहताल, रामलीला मैदान आदि छठ घाटों पर व्रती महिलाओं की भारी भीड़ रही। नगर पंचायत द्वारा सभी घाटों पर साफ सफाई, जनरेटर व लाईट की व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी। नगर पंचायत रेवती के अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय, भाजपा नेता मांडलू सिंह, समाजसेवी डा. आरबीएन पांडेय,सपा नेता अमित पांडेय पप्पू आदि ने छठ घाटों का भ्रमण कर व्रती महिलाओं से सुख समृद्धि की मंगल कामना के लिए आशीर्वाद मांगा।
पुनीत केशरी


No comments