Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अज्ञात शव की हुई शिनाख्त जानें कहा का है युवक



रेवती (बलिया) स्थानीय थाना क्षेत्र के गायघाट बेलहरी संपर्क मार्ग पर रमौली मौजा में 3 जनवरी की सुबह हत्या कर फेकी गयी शव की शिनाख्त का हो गई है । एस एच ओ शैलेष सिंह ने बताया कि मृतक बबलू कुमार निवासी गांव पिरारी थाना डेरमी जिला छपरा (बिहार) का रहने वाला है ।
इसकी हत्या इसके दो साथियों आकाश सिंह एकमा तथा संतोष राम मांझी जो बिहार के रहने वाले है गोली मारकर शव को रेवती थाना क्षेत्र के गायघाट बेलहरी संपर्क मार्ग पर रमौली मौजा में रख दिया गया । इसमें एक आरोपी आकाश सिंह को मांझी पुलिस द्वारा हिरासत मे ले दिया गया है ।
दिसंबर 2019 में मांझी थाना अंतर्गत एक गांव में ग्राहक सेवा में हुई लूट की घटना में तीनों शामिल रहें । बाद में पैसे के बटवारे को लेकर आकाश व संतोष , बबलू को लेकर थाना क्षेत्र में आयें तथा गोली मारकर हत्या कर शव रख कर फरार हो गये। स्थानीय पुलिस द्वारा शव की शिनाख्त के लिए मांझी जाने वाली वाहनों पर पर्चा पम्पलेट चिपकवाकर शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा था। इसी संदर्भ में मांझी पुलिस द्वारा आकाश को हिरासत में लेने के पश्चात मामले का खुलासा हुआ ।




रिपोर्ट - पुनीत केशरी 

No comments