भाजपा मण्डल की बैठक संपन्न जाने क्या हुआ बैठक में
रेवती (बलिया)। विकास खण्ड रेवती अंतर्गत गायघाट में भाजपा नेता कौशल सिंह के आवास पर मंडल की बैठक संपन्न हुई। जिसमें प्रवासी के रूप में पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य त्रिपुराणायक विश्वकर्मा उपस्थित रहें। जिसमें मण्डल कार्यसमिति के गठन पर विचार किया गया तथा नागरिक संशोधन विधेयक के प्रति जन जागरण अभियान, आगामी 13 जनवरी को शांति मार्च तथा ग्राम स्वराज अभियान की ग्राम प्रवासियों की चर्चा की गई। श्री विश्वकर्मा ने कहा कि अब देश में अवैध रुप से रह रहे घुसपैठिए सीएए के कारण बांग्लादेश पुन: चुपके से भग रहे हैं। अब प्रत्येक कार्यकर्ताओं का यह दायित्व है कि विरोधियों के अफवाहों से आम जनता को जागरूक करें। इस अवसर पर भाजपा नेता कौशल सिंह, सहतवार मण्डल अध्यक्ष दिनेश तिवारी, रंजन सिंह, धन्नजय सिंह, शशिप्रकाश पाण्डेय, रोहित सिंह, सर्वजीत पाण्डेय, संजय पाल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहें। अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह तथा संचालन युवा मोर्चा जिला महामंत्री अर्जुन सिंह चौहान ने किया।
रिपोर्ट - पुनीत केशरी
No comments