Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बैरिया पुलिस चौकी से 100 मीटर दूरी पर दुकान का रोशनदान तोड़कर 20 हजार की चोरी


बैरिया (बलिया): एनएच 31 बैरिया बाजार तिनमुहानी पर पुलिस चौकी से 100 मीटर की दूरी पर स्थित जूनियर हाईस्कूल के सामने मंगलवार की देर रात चोरों ने पतंजलि व किराना दुकान के रोशनदान तोड़ दिया। दुकानदार की मानें तो चोर किराना दुकान में घुसने में असफल रहे जबकि पतंजलि की दुकान में घुस कर 20 हजार रुपये नकदी पर हाथ साफ कर लिया।
बैरिया में परमात्मा वर्मा ने पतंजलि की दुकान व बगल में ही कन्हैया प्रसाद ने किराना की दुकान को रोज की भांति मंगलवार की शाम को बंद कर घर चले गए। बुधवार की सुबह कन्हैया प्रसाद ने अपना किराना की दुकान को खोलने के लिए पहुंचे तो दोनों दुकानों का ताला टूटा देखकर हैरान रह गया। अपने दुकान का फाटक खोलकर देखा तो चोर चोरी में सफल नहीं हुए थे जबकि कन्हैया ने ही परमात्मा वर्मा को सूचना दिया।सूचना पर पहुंचे परमात्मा ने अपने पतंजलि दुकान का फाटक खोला तो गल्ले से 20 हजार नगदी गायब था। सूचना पर बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह ने पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। वहीं कन्हैया ने बैरिया थाने में तहरीर दिया है। इस बाबत चौकी इंचार्ज हिरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि चोरी का प्रयास या शरारत जरूर हुआ है लेकिन चोरी की बात गलत है, चोरी नहीं हुई है। मामले की जांच की जा रही है।




रिपोर्ट : विद्याभूषण चौबे

No comments