बलिया में हुई यूपी और एमपी के बीच कांटे की टक्कर
बलिया । गौरी भैया मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रहे ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट के छठवें दिन खैराबाद आजमगढ़ व मध्य प्रदेश के बीच कांटो का मुकाबला हुआ। इसमें प्रथम राउंड से ही आजमगढ़ के खिलाड़ी बढ़त बनाए रखे और अंत में मध्यप्रदेश को तीन गोल से हराकर आजमगढ़ की टीम ने सेमी फाइनल में जगह बना ली।
खैराबाद आजमगढ़ के खिलाड़ी हिम्मत ने प्रथम राउंड के शुरुवात के कुछ समय बाद ही पहला गोल कर टीम को बढ़त बना दी वही मध्यप्रदेश के खिलाड़ी बराबरी के लिए हाफ तक लगे रहे लेकिन सफलता नही मिल पाई। दूसरे राउंड की शुरुवात में मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों ने दो बार गोल का प्रयास किया लेकिन आजमगढ़ के खिलाड़ियों की तत्परता से सफल नही हो पाए। वही खेल के अंतिम चरण में आजमगढ़ के खिलाड़ी संजू ने दूसरा गोल कर दिया उसके बाद वसीम एलान ने ट्राईशूट से तीसरा गोल कर मध्यप्रदेश की टीम को तीन गोल से हरा सेमी फाइनल में जगह बना ली।
मैंच का उद्घाटन नागेन्द्र पांडे ने पूर्व मंत्री स्व. गौरीभैया के चित्र पर पुष्पांजलि करने के पश्चात हुआ। स्टेडियम में उपस्थित खेल प्रेमी ताली बजा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते रहे। मैंच में रेफरी की भूमिका में मु. खुर्शीद अहमद, बीरेन्द्र सिंह अकेला, बैजनाथ सिंह, बब्बन यादव, जनार्दन सिंह रहे, संचालन अदालत सिंह ने किया।
इस दौरान किशन प्रताप सिंह, रामायण सिंह, सरजू यादव, भैया सिद्धार्थ शंकर सिंह गोलू, बिजली यादव , दाऊजी सिंह, जेपी मिश्रा, मुन्ना राय, धर्मेंद्र सिंह, रिंकू कुमार, धुरंधर पांडे उपस्थित रहे।
By-Ajit Ojha



No comments