" क्लीन मऊ - ग्रीन मऊ " का हुआ लोकार्पण
मऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान के क्रम को आगे बढ़ाते हुए जिलाधिकारी मऊ श्री ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी ने प्रसिद्ध गायक माही मृदुल के गाए "क्लीन मऊ - ग्रीन मऊ " को जनपद वासियों को किया समर्पित। पत्रकारों के विशेष बातचीत के दौरान माही मृदुल ने बताया कि जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी जी प्रेरित एवं हम सभी लोगों ट्रस्ट के संस्थापक संजय पाण्डेय द्वारा रचित सांग "क्लीन मऊ-ग्रीन मऊ" को उनके द्वारा पेश किया गया है।
माही मृदुल के गाए सांग "क्लीन मऊ-ग्रीन मऊ" को जिला अधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने कार्यालय के सभागार में फीता काटकर उद्घाटन करते हुए जनवासियों को समर्पित कर दिया। ये गीत अब यूट्यूब पर उपलब्ध है । इस अवसर पर मुख्य रुप से अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र श्रीवास्तव, सिटी मजिस्ट्रेट जेएन सचान, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी समेत चाइल्ड मजिस्ट्रेट विनीता पाण्डेय,रेनू पाण्डेय,प्रमोद योगी,अभिमन्यु व गुलशन उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट आदर्श कुमार सिंह


No comments