Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जाने! जेएनयू में हिंसा पर मोदी सरकार के खिलाफ क्या बोल गए कन्हैया कुमार


नई दिल्ली । जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय यानी जेएनयू परिसर में रविवार को छात्रों के साथ हुई मारपीट और हिंसा की खबरों के बीच जएनयूएसयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने जेएनयू हिंसा को लेकर सरकार पर हमला बोला और कहा कि कि जब से यह सरकार सत्ता में आई है तब से देश के हर कोने में देश के विद्यार्थियों के खिलाफ जंग इन्होंने छेड़ दी है। 

जेएनयू हिंसा पर कन्हैया कुमार ने ट्वीट किया, 'कितनी बेशर्म सरकार है, पहले फ़ीस बढ़ाती है, विद्यार्थी विरोध करें तो पुलिस से पिटवाती है और छात्र तब भी ना झुके, तो अपने गुंडे भेजकर हमला करवाती है। जब से सत्ता में आए हैं, तब से देश के हर कोने में देश के विद्यार्थियों के ख़िलाफ़ इन्होने जंग छेड़ रखी है।'

वह आगे लिखते हैं, 'सुनो साहेब, TV से जितना झूठ फैलाना है, फैला लो!  जितना बदनाम करना है, कर लो! इतिहास यही कहेगा कि आपकी सरकार ग़रीबों के बच्चों के पढ़ने के ख़िलाफ़ थी और देश के विद्यार्थी आपकी इस साज़िश के ख़िलाफ़ उठ खड़े हुए क्योंकि उनकी रगों में गांधी, अम्बेडकर, भगत सिंह और अश्फ़ाक का ख़ून है।'



डेस्क

No comments