CAA के समर्थन में चला हस्ताक्षर अभियान
सिकन्दरपुर, बलिया। केंद्र सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून लाकर शरणार्थी हिदू परिवारों को भारत में बसाने का जो काम शुरू किया है, उसके लिए पूरे देश में भाजयुमो ने जन जागरण अभियान शुरू किया है। इसके जरिये इस कानून के प्रति लोगों में जो भ्रांतियां फैली हैं उनको दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। भाजयुमो ने जन जागरण अभियान के तहत पांच जनवरी से 15 जनवरी तक चलने वाले कार्यक्रमों का रविवार को शुभारंभ किया। जिसके तहत सोमवार को स्थानीय बस स्टेशन चौराहे पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेतृत्व में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जिसके मुख्य अतिथि क्षेत्रीय मंत्री गोरखपुर व प्रभारी बलिया रानू शाही रहे। उन्होंने बताया कि सीएए के समर्थन में पूरे जिले में हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान जनपद के 25 जगहों पर मंगलवार तक संपन्न करा लिया जाएगा। हस्ताक्षर अभियान के दौरान जिला अध्यक्ष पीयूष चौबे, जिला महामंत्री अंकुर उपाध्याय, जिला मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, राहुल यादव, विजय शंकर कसेरा, गजेंद्र प्रताप सिंह, विपिन कुमार, बबलू सिंह बहार, नीरज राय आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट- हेमंत राय


No comments