Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

रोजगार सेवको का मानदेय 25 माह से नही मिलने से आक्रोशित, एक दिवसीय धरना पर बैठे


बेरुआरबारी(बलिया) । आज अधिकारियों के घोर लापरवाही से ब्लाक के समस्त गावो में ईमानदारी से काम करने वाले रोजगार सेवको मानदेय विगत 25 माह से नही मिलने से इनका परिवार भुखमरी के कगार पर पहुच गया हैं । जिससे आक्रोशित होकर रोजगार सेवको ने ब्लाक मुख्यालय  पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर तत्काल मानदेय भुगतान न करने की स्थिति में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी । धरना के दौरान वक्ताओं ने बताया कि वर्ष 2017-18 में  छः महीने का वर्ष 2018-19 में आठ माह का तथा वर्ष 2019-20 का ग्यारह माह का मानदेय नही मिलने से आज हम अपने बच्चों की फीस के साथ साथ पूरी व्यवस्था ही चरमरा गई है । जिससे आजिज आकर हम सभी रोजगार सेवकों ने ब्लाक मुख्यालय के मुख्य द्वार पर बैठकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया । तथा तत्काल मानदेय भुगतान नही होने की दशा में रोजगार सेवकों ने अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन की भी चेतावनी दी । वक्ताओं ने कहा कि दीपावली पूर्व जब मानदेय के लिए जिला मुख्यालय पर चार दिनों तक धरना प्रदर्शन किया गया तब जिला मुख्य विकास अधिकारी के आश्वाशन पर धरना समाप्त हुआ कि दीपावली पूर्व ही सबका मानदेय दे दिया जाएगा तब से आज तक रोजगार सेवकों को आश्वाशन की घुट्टी ही पिलाई जा रही हैं । जब कि ब्लाक में दो माह पूर्व से ढाई लाख रुपये आ कर पड़ा हुआ है । लेकिन अधिकारी व कर्मचारी सुनने को तैयार नही हैं । रोजगार सेवकों ने इस तरफ जिला प्रशासन का ध्यान दिलाते हुए तत्काल मानदेय भुगतान दिलाने का अनुरोध किया हैं । इस मौके पर मुख्य रूप से  उमेश सिंह, मुहम्मद शाहनवाज, सन्तोष पांडेय, अनूप सिंह, हरेन्द्र भारती,माया, सुजीत, मंजू,सन्तोष, पवन आदि सभी उपस्थित रहे ।




रिपोर्ट : प्रमोद कुमार

No comments